ARTICLES: RNI News covers Guruji Shrii Arnav’s International Felicitation

RNI News covers Guruji Shrii Arnav’s International Felicitation
 

RNI News, one of India's trustable news agency featured Guruji Shrii Arnav, for being one of the recipient's of the Honour and Excellence Award conferred by the Princess of Thailand.

आभूषण व रत्न विशेषज्ञ गुरूजी श्री अर्णव को थाईलैंड की राजकुमारी से मिला सम्मान : पढ़े

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आध्यात्मिक गुरू, ग्रह रत्न विशेषज्ञ, Gemological Institute of America से मान्यता प्राप्त आभूषण रत्न विशेषज्ञ गुरू जी श्री अर्णव को एक बड़ा सम्मान प्राप्त हुआ है।

उन्हें स्वयं थाईलैंड की राजकुमारी जी से यह सम्मान प्राप्त हुआ है। आपको बता दे कि गुरूजी श्री अर्णव देश के इकलौते ऐसे रत्न शास्त्र विशेषज्ञ हैं जो धार्मिक बातों को वैज्ञानिक तरीके पेश करते हैं।

गुरूजी रत्नों का सिर्फ ज्योतिष शास्त्र में ही प्रयोग नहीं करते हैं बल्कि इनका औषधि की तरह भी प्रयोग करते हैं। गुरूजी को जेम थेरेपी को मानकीकृत करने और बड़े पैमाने पर ज्योतिष रत्न के ज्ञान का प्रसार करने का श्रेय दिया जाता है।

इस सम्मान के मिलने के बाद उन्होंने इस अवार्ड को migrant workers के बच्चों को समर्पित किया है। उन्होंने कहा की उन बच्चों को इस बात का भान होना चाहिए की कोई है जो उनके बारे में सोच रहा है।

उन्होंने यह भी कहा है कि उनके जीवन का एक ही लक्ष्य है और वो है इन बच्चों के जीवनस्तर को उठाना। गुरूजी उनकी पढ़ाई, पोषण और स्किल के लिए शुरू से काम करते आए है।

Mahidol University में 24 सितम्बर को उन्हें यह पुरुस्कार दिया गया है ,इस मौके पर जब हमने मशहूर सोशल रिफॉर्मर, किसानों, जवानों और छात्रों की इकलौती आवाज और भारत में राइट टू फूड की आवाज उठाने वाले देश के प्रखर वक्ता मौलाना डॉ. कल्बे रुशैद रिज़वी से बात की तो उन्होंने इसे देश के लिए गौरव का पल बताया है।

To view original coverage of “आभूषण रत्न विशेषज्ञ गुरूजी श्री अर्णव को थाईलैंड की राजकुमारी से मिला सम्मान : पढ़े” please visit RNI News Agency by clicking the link, here

RNI News and noted Islamic scholar, Dr. Maulana Syed Kalbe Rushaid Rizvi extend best wishes and greetings on the eve of Gemstoneuniverse's 25th Founder's Day on September 23 2020.

Congratulatory messages, videos and posts poured in from patrons and fans from across the globe.

Thank you dear patrons and fans – For keeping us in your prayers & inspiring us to go beyond the call of duty. You give us strength to follow our Motto –

“Deo Amabiles Et Hominibus” - Pleasing to God & to Men

May you be happy, healthy and protected!

Spiritual guru, mystic, mentor, astrologer & author. He is one of the leading experts & professionals in the field of gems and Gemology. He is also an accredited Jewelry Professional from the GIA (Gemological Institute of America). He is the horoscope columnist and astrologer of the Deccan Herald-a Leading English Daily Published from India. He is widely credited with standardizing Gem Therapy & spreading the knowledge of Jyotish Gemstones at a larger scale.

He is the author of the internationally acclaimed book The Secrets of Jyotish Gems.

www.gemstoneuniverse.com is a leading online retailer of precious untreated Gemstones that have played a significant role in standardizing the online retail and e-commerce of Gemstones that are rare and highly-valued commodities.

©Gemstoneuniverse- All rights reserved

Gemstoneuniverse - The Gold Standard in Planetary

DMCA.com Protection Status